Dharmendra Ancestral Village: धर्मेंद्र ने भतीजों को सौंप दी थी पैतृक जमीन, आज कितनी है उसकी कीमत, कौन करता है देखभाल?
Dharmendra village Dango: धर्मेंद्र के बचपन के कुछ साल उनके पैतृक गांव डांगो में गुजरे थे। धर्मेंद्र ने वहां की जमीन अपने भतीजों के नाम कर दी थी। उसकी कीमत करोड़ों रुपये है
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था। उनके निधन के बाद से उनसे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। साथ ही उन प्रॉपर्टी का जिक्र भी आ रहा है जिनका कनेक्शन उनके बचपन से रहा है। धर्मेंद्र भले ही पंजाब के नसराली में पैदा हुए हों, लेकिन उनका दिल हमेशा उनके लुधियाना जिले के पैतृक गांव डांगो (Dango) में रहा। धर्मेंद्र ने अपने बचपन के शुरुआती तीन साल इसी गांव में बिताए थे। उन्होंने डांगो गांव के जिस मकान में अपने बचपन के दिन बिताए, उसकी कीमत आज करोड़ों रुपये है।
![]() |
| Dharmendra HeMan ❤️ |
कितनी है जमीन?
धर्मेंद्र अपने भतीजों से बेहद प्यार करते थे। उन्होंने भतीजों को 19 कनाल 11 मरला (करीब 2.50 एकड़) पैतृक जमीन दे दी थी। लुधियाना की एक टेक्सटाइल मिल में काम करने वाले उनके भतीजे बूटा सिंह बताते हैं कि जहां ज्यादातर लोग थोड़ी सी जमीन भी नहीं देते, वहीं धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी बड़ी जायदाद सौंप दी। वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते थे।
@@@@#@@
कितनी है जमीन की कीमत?
धर्मेंद्र ने अपने भतीजों को जो पैतृक जमीन सौंपी थी, उसकी कीमत करोड़ों रुपये बैठती है। लुधियाना जिले के डांगो में जमीन की कीमत का सही रेट तो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है, लेकिन आसपास की जमीन के रेट के मुताबिक यहां कीमत करीब 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। ऐसे में धर्मेंद्र की इस जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।
10 साल पहले कर दी थी नाम
साल 2013 में धर्मेंद्र एक शूटिंग के सिलसिले में डांगो लौटे। उस दौरान वह काफी भावुक नजर आए थे। गांव पहुंचते ही उन्होंने अपने बचपन के घर के पास की मिट्टी अपने माथे पर लगाई और मिट्टी के घर के अंदर 10 से 15 मिनट तक रोते रहे। दो साल बाद यानी 2015 में धर्मेंद्र फिर से डांगो गए। उस समय उन्होंने कानूनी तरीके से वह पैतृक जमीन अपने भतीजों के नाम कर दी थी।
बॉलीवुड के हीमैन Dharmendra का शानदार फिल्मी सफर, मुस्कान, एक्शन और रोमांस का जादू आज भी बरकरार
Dharmendra news : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने से फैंस चिंतित हैं। उन्हें सांस लेने की तकलीफ हो रही है। धर्मेंद्र का फिल्मी सफर 1960 से शुरू हुआ, जिसमें 300+ फिल्में हैं।
Dharmendra Career : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरी चिंता में डाल दिया है। 89 साल के दिग्गज को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां वे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद निगरानी में हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 8 दिसंबर को वो 90 साल पूरे करने वाले हैं।
@@@@




Comments
Post a Comment