Dharmendra Ancestral Village: धर्मेंद्र ने भतीजों को सौंप दी थी पैतृक जमीन, आज कितनी है उसकी कीमत, कौन करता है देखभाल?
Dharmendra village Dango : धर्मेंद्र के बचपन के कुछ साल उनके पैतृक गांव डांगो में गुजरे थे। धर्मेंद्र ने वहां की जमीन अपने भतीजों के नाम कर दी थी। उसकी कीमत करोड़ों रुपये है Rip❤️ Dharmendra passes away at 89 नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था। उनके निधन के बाद से उनसे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। साथ ही उन प्रॉपर्टी का जिक्र भी आ रहा है जिनका कनेक्शन उनके बचपन से रहा है। धर्मेंद्र भले ही पंजाब के नसराली में पैदा हुए हों, लेकिन उनका दिल हमेशा उनके लुधियाना जिले के पैतृक गांव डांगो (Dango) में रहा। धर्मेंद्र ने अपने बचपन के शुरुआती तीन साल इसी गांव में बिताए थे। उन्होंने डांगो गांव के जिस मकान में अपने बचपन के दिन बिताए, उसकी कीमत आज करोड़ों रुपये है। इस घर में अभी धर्मेंद्र के चाचा और चचेरे भाई परिवार की जमीन की देखरेख करते थे। दैनिक भास्कर के मुताबिक वे अक्सर फसल और दूसरी चीजें मुंबई भेजते थे। धर्मेंद्र के पिता ने उन्हें पैतृक संपत्ति का ख्याल रखने की हिदायत दी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए धर्मेंद्र ने ...